Monday, May 26, 2008

Phoenix यान मंगल पर उतरा



आज भारत के सुबह ६:२३ पर NASA के Pheonix यान ने मंगल से रेडियो द्वारा अपने कुशलतापूर्वक उतरने की पुष्टि की। यह यान ४ अगस्त, २००७ पृथ्वी से छोडा गया था और नौ महीनों की ६८ करोड़ की.मी. लंबी यात्रा के बाद कल मंगल के उत्तरी ध्रुव पर पहुंचा। ३६३ किलोग्राम वजन के इस अन्तरिक्ष यान को ग्रह की सतह पर साबुत उतारने का कठिन काम कैलिफोर्निया की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL) से किया गया। आज तक JPL ने कुल तीन नरम लैंडिंग (Soft Landing) की है। यान उतरने का एक चलचित्र आप यहाँ देख सकते है

NASA की Phoenix वेबसाइट पर इस मिशन का यह संक्षिप्त वर्णन दिया गया है.


Launched in August 2007, the Phoenix Mars Mission is the first in NASA's Scout Program. Phoenix is designed to study the history of water and habitability potential in the Martian arctic's ice-rich soil.


इसके अनुसार यह यान अगले ३ महीनों तक मंगल के ध्रुवीय क्षेत्र में जमी बर्फ का अध्ययन करेगा। ध्रुवीय क्षेत्र इस ग्रह की एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ पानी के किसी भी रूप से प्रत्यक्ष संपर्क सम्भव है। यान की रोबोटिक भुजा मे लगे यंत्रों से उसके आस पास की मिटटी और बर्फ के नमूने लिए जायेंग। यहाँ की बर्फ का अनुमानित तापमान -९०° C तक होता है। मंगल के ध्रुव का एक काल्पनिक चित्र आप देख सकते है. यान से आने वाली ताजी जानकारी और चित्रों के लीए यह कड़ी देखें.


यह मिशन इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह एक विश्वविद्यालय (University of Arizona) द्वारा समन्वित है और इसमें 25 M.Sc. छात्रों का योगदान है.

Saturday, May 10, 2008

Lunar Occultation of Mars

आज (१०.मई.२००८) शाम को आप आकाश में एक सुंदर परन्तु क्षणिक घटना देख सकते है। यह है मंगल का चंद्र के द्वारा प्रच्छादन (occulation)। यह चंद्र के पृथ्वी और मंगल के बीच आने के कारण होता है। जब कोई भी खगोलीय पिंड किसी दुसरे पिंड को हमारी दृष्टि से ढक देता है तो ईस घटना को प्रच्छादन कहते है। पिछले कुछ महीनों से मंगल हमारे संध्या के आकाश का एक सदस्य एक बना हुआ है। इसे वर्तमान में मिथुन (gemini) के पास देखा जा सकता है। आज चाँद अपनी कक्षा में घुमते हुए पृथ्वी और मंगल के बीच आ जायेगा और कुछ समय के लिए हमारी दृष्टी से ओझल हो जाएगा।

यहाँ नीचे भारत के कुछ स्थानों से इसके दिखाई देने की समय-सूची दी जा रही है। अपने सबसे निकट के स्थान के समय के अनुसार आप ईसे देख सकते है। दिया गया समय मंगल के चाँद से प्रथम स्पर्श (first contact) का है (काल्पनिक चित्र देखिये)। इसके बाद १०-१२ सेकंड के भीतर मंगल पूरी तरह से ढक जाएगा और एक घंटे तक चाँद के पीछे रहेगा। उत्तर भारत मे इस घटना की अवधी इतनी ही है परन्तु दक्षिण मे मंगल को फ़िर से दिखने के लीए सवा एक घंटा लग सकता है। नीचे "ऊँचाई" का अर्थ है क्षितिज से मंगल की कोणीय दुरी।


स्थान IST समय Altitude
Location h m s ऊँचाई

Agra 19 44 20 56°
Amritsar 19 34 07 60°

Bangalore 20 03 24 49°
Chennai 20 05 57 46°

Dehra Dun 19 32 00 56°
Hyderabad 19 57 13 51°

Indore 19 45 10 57°
Jaipur 19 40 08 59°

Kolkata 20 06 46 41°
Lucknow 19 50 22 52°

Mumbai 19 46 39 59°
Naini Tal 19 45 42 54°

New Delhi 19 41 37 57°
Nanded 19 52 39 55°

Pune(IUCAA) 19 48 42 58°

ईस घटना को आप अवश्य देखें और आपके अवलोकन हमे email से भेजे।


अद्यतन (Update):
हमने हमारे कुछ साथियों के साथ यह प्रच्छादन देखा। इसके लिए हमने एक १४ इंच आकार की दूरबीन का उपयोग किया। IUCAA, पुणे, माहाराष्ट्र से उतारा हुआ, मंगल के बाहर आने का एक चलचित्र आप यहाँ देख सकते है