Thursday, April 17, 2008

Lyrids (लिरिड्स) '08

लिरिड्स (Lyrids) यह एक उल्का वर्षाव का नाम है। इसका जनक Thatcher (C/1861 G1) नाम का एक धूमकेतु (Comet) है। इसे हर साल एप्रिल क महीने में देखा जाता है, जब पृथ्वी अपनी कक्षा मी घुमते हुए ईस धूमकेतु के छोड़े हुए मलबे में से गुजरती है। इसके पत्थर के टुकड़े हमारे वातावरण से टकराकर तप्त हो जाते है और उनसे हमे प्रकाश निकलता दिखाई देता है। तब यह टुकड़े उल्का या 'टूटता तारा' के नाम से पुकारे जाते है।

ईस वर्ष यह वर्षाव २२ तारीख को दिखाई देगा। २१ एप्रिल की रात और २२ एप्रिल की सुबह के दौरान इसका सबसे तीव्र रूप देखा जा सकता है। दुर्भाग्य से २० तारीख को पूर्णिमा होने के कारण चाँद की रोशनी बहुत तेज होगी। इससे हमे मंद उल्काए नहीं दिखेंगी और अक्सर गिना जाने वाला उल्काओं का घंटे का दर बहुत कम रहेगा।

Tuesday, April 1, 2008

April 2008: Sky Events

ईस Gregorian महीने की शुरुवात मे भारतीय चैत्र का महीना चल रहा है। चित्रा यानी Spica (α Virginis) इस तारे के मध्य रात्रि को Meridian के पास होने की वजह से यह नाम पडा है। यह नक्षत्र कन्या (Virgo) इस तारो के आकार का सबसे उज्जवल तारा हैं । ६ तारीख की अमावस्या होने तक चैत्र जारी रहेगा । इसके बाद वैशाख महीने का प्रारम्भ होगा।

इस महीने की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएँ :
तिथीघटना
04 शुक्र चंद्र के ४.२° दक्षिण की ओर Venus 4.2°S of Moon
05 बुध चंद्र के ५.२° दक्षिण की ओर Mercury 5.2°S of Moon
06 अमावस्या New Moon
12 मंगल चंद्र से १.२° दक्षिण की ओर Mars 1.2°S of Moon
12 पुनर्वसु चंद्र से ३.९° उत्तर की ओर Pollux 3.9°N of Moon
15 मघा चंद्र से 0.९° उत्तर की ओर Regulus 0.9°N of Moon
16 शनि और चंद्र मे २.4° Saturn 2.4°N of Moon
19 चित्रा चंद्र से २.२° उत्तर की ओर Spica 2.2°N of Moon
20 पूर्णिमा Full Moon
22 लिरिड्स उल्का वर्शाव Lyrids meteor shower
23 ज्येश्ठा चंद्र से ०.३° उत्तर की ओर Antares 0.3°N of Moon
27 गुरु और चंद्र पास पास (२.७°) Jupiter 2.7°N of Moon

लिरिड्स (Lyrids) उल्का वर्शाव के बारे मे विस्तार मे जानकारी के लीए यहाँ देखिये

Sky-Wise


Welcome...
आपका स्वागत है !

Today we start this series of Astronomy articles in various Indian languages. They are related to the Sky and intend you to get Wiser about the celestial happennings. There are many blogs about this, but we add the Indian touch. All information and data will be given in Indian Standard Time. Events will be described as seen from various places in the Latitude boundaries of India. Thanks to Google tech, we will be able to write in Hindi, Marathi and Bengali. Any authors interested in contributing in other languages may contact us.

यह Blog विशेषतः भारतीय पाठको के लिए है जिन्हे अंतरिक्ष के बारे मे जानने मे रुची ही। यहाँ दी जाने वाली सारी जानकारी भारतीय संदर्भ मे होगी। अभी हम केवल हिन्दी, मराठी और বাংলা मे भाषांतर करने मे सक्षम है।

Most people are free to use the information to get friendly with the skies. But anyone, having anything to do with astrology (ज्योतीष्शास्त्र), is not allowed to use this information or our names. Note that although we start this on April 1, this is NOT for Fools !

Wish you Clear Skies & Full Minds...